Diploma Courses After 12th: 12वीं के बाद ये डिप्लोमा कोर्स दिलाएंगे शानदार नौकरी

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Diploma Courses After 12th Science , Arts And Commerce

12वीं पास होने के बाद करियर को लेकर अक्सर Students सोच में पड़ जाते हैं कि आगे वह क्या पढ़ें और कौन सा कोर्स करें लेकिन आज हम इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे की 12वीं के बाद (Diploma Courses After 12th)भी ऐसे कई विकल्प हैं जिसे करके Students अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं और कुछ अच्छा कर सकते हैं। 12वीं के बाद किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स कुछ इस प्रकार से है-

Diploma Courses after Science [Diploma Courses After 12th Hindi]

साइंस के साथ 12वीं पास करने वालों के लिए डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses After 12th) कुछ इस प्रकार से हैं जैसे-

Diploma in Nursing

Nursing कोर्स 2 प्रकार के होते हैं जैसे General Nursing and Midwifery जिसके लिए 12वीं में Biology होना जरूरी है तथा Auxiliary Nursing and Midwifery जिसके लिए Arts तथा Commerce से पास करने वाले इस कोर्स को कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission Procedure) – Nursing कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया इस प्रकार से है जैसे-

  • विद्यार्थी की उम्र लगभग 17 से 35 साल तक होनी चाहिए।
  • लगभग 12 वीं में 45% अंक होने चाहिए।
  • एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है जो कि Nursing Entrance Board द्वारा करवाया जाता है।
  • जिन विद्यार्थियों ने 12वीं में PCB के साथ साइंस पास किया है उन्हें आसान तरीके से Nursing में दाखिला मिल जाता है।

अवधि (Duration) – इस कोर्स की अवधि 3 साल तक की होती है।

सैलरी – इस कोर्स को करने के बाद सैलरी लगभग 10,000 से लेकर 20,000 तक होती है।

कोर्स फीस- 1 लाख 35 हजार से लेकर 2 लाख 10 हजार

Top Institutions for Nursing

▪︎All India Institute of Hygiene & Public Health (HIIHPH) West Bengal
▪︎NIMS Nursing College Rajasthan
▪︎D.S Institute of Paramedical Science and Hospital Delhi
▪︎School of Nursing and Health Sciences Delhi

Diploma in Radiological Technology

जिन्हें मेडिकल में काफी रुचि है उनके लिए है कोर्स बहुत ही अच्छा है। Radiological कोर्स की अवधि 2 साल तक की होती है।

Anatomy,  radiation safety,  psychology स्किल को develop करके विद्यार्थी द्वारा Medical में एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- ऊष्मा तथा ताप की परिभाषा| ऊष्मा संचरण की विधियां

Diploma in Engineering (Polytechnic)

Engineering डिप्लोमा कोर्स को Polytechnic कोर्स भी कहा जाता है यह कोर्स काफी पॉपुलर कोर्स है।

इसके अंतर्गत Civil Engineering,  Computer Science Engineering,  Mechanical Engineering तथा Automobile Engineering आता है।

इन कोर्स के साथ स्टूडेंट्स B.tech भी कर सकते हैं जिससे उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान अच्छी तरह से मिलता है।

Diploma In Nutrition and Dietetics

यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्हें फिटनेस में काफी रुचि है, आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में फिट रहना बेहद आवश्यक है ऐसे में यह कोर्स करके आप अपने Fitness center,  Health club Gyms आदि खोल सकते हैं तथा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इस कोर्स को करके आपको अच्छी Research Projects तथा FMCG कंपनियों में काम करने का मौका मिल सकता है।

Diploma course after Commerce [Diploma Courses After 12th Hindi me]

कॉमर्स के साथ 12वीं पास करने वालों के लिए डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses After 12th) कुछ इस प्रकार से है जैसे –

Diploma in Financial Accounting

जिन विद्यार्थियों को Accounts, Finance में काफ़ी रूचि है वे छात्र तथा छात्राएं यह कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 साल से 2 साल तक होती है।

इस कोर्स को करके एकाउंट्स तथा फाइनेंस के क्षेत्र में काफी आगे जाया जा सकता है और अपने कैरियर को अच्छा मुकाम दिया जा सकता है।

इस कोर्स को करके आप मुख्यतः Accountant,  Finance Manager,  Financial Advisor के रूप में काम कर सकते हैं।

Diploma in Banking

यह डिप्लोमा कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्हें अपना कैरियर बैंकिंग सेक्टर में बनाना है। अगर आपकी रुचि बैंकिंग सेक्टर में जाने की है तो आप इस कोर्स को अवश्य करें।

इस कोर्स की अवधि लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। यह कोर्स बैंकों द्वारा भी करवाया जाता है जिसे करके आप प्लेसमेंट (Placement) लेकर एक अच्छी जॉब ले सकते हैं।

Diploma in Business Management

पढ़ाई करके जॉब करना सबका लक्ष्य नहीं होता बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स भी है जिन्हें अपना कुछ व्यापार करना है तो ऐसे में आपके पास व्यापार के लिए कुछ Skills होना अनिवार्य है जिससे आप अपने बिजनेस को अच्छी तरह चला सकें।

इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। इस कोर्स में आप मुख्यतः बिजनेस को कैसे मैनेज करना है यह सीखते हैं।

Diploma in Retail Management

इस कोर्स को करके आप रिटेल इंडस्ट्री के बारे में जान पाएंगे। इस कोर्स को करने के बाद आप Retail Manager,  Sales Manager बन सकते हैं।

आधुनिक दौर में दिन प्रतिदिन ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बढ़ रही है जिससे यह कोर्स करने से भविष्य में आपको भी काफी फायदा मिल सकता है और आप अपना एक अच्छा कैरियर इसमें बना सकते हैं।

Diploma Course after Arts [Diploma Courses After 12th]

Arts के साथ 12वीं पास करने वालों के लिए डिप्लोमा कोर्स कुछ इस प्रकार से हैं जैसे-

Diploma Course in interior Designing

यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जिन्हें इंटीरियर के क्षेत्र में काफी रुचि है। इस कोर्स में मुख्यतः lighting,  Construction Art तथा Graphics Software के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स के बाद Architectural Consultancies के लिए काम तथा freelancer के रूप में भी काम किया जा सकता है।

Diploma Course in Photography

यह कोर्स उनके लिए है जिन्हें Photography में काफी रूचि है और इसमें ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह कोर्स मुख्यतः 1 साल की अवधि का होता है। इस कोर्स को करके आपको किसी Agencies,  Company में Professional Photographer के रूप में काम करने का मौका मिल सकता है।

Diploma Course in multimedia

यह कोर्स उन उन स्टूडेंट्स के के लिए है जिन्हें Graphic designs, Web designing and animation for electronic media में काफी रूचि है। इस कोर्स को करके आप Web designer,  Graphic Designer,  image editor के रूप में जॉब पाकर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Diploma Course in travel and Tourism

Travel And Tourism कोर्स उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जिन्हें घूमना फिरना बहुत ज्यादा पसंद है। इस कोर्स की अवधि 1 साल तक की है।

इस कोर्स को करके Rail Department,  Tourism Departments, Hotels, Airlines तथा Travel Agencies के लिए आप काम कर सकते हैं। इस कोर्स से आपको विभिन्न प्रकार की भाषाएं तथा संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है।

इस आर्टिकल के द्वारा हमने आर्ट्स कॉमर्स तथा साइंस के डिप्लोमा कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जाना। इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी अपने करियर का चुनाव कर सकते हैं कि आपको किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है।

आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको अच्छा लगेगा और आपके लिए मददगार साबित होगा। अगर आपके लिए यह आर्टिकल Useful रहा हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ साझा करना मत भूलें।

अगर आपके पास कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमसे Comments के माध्यम से पूछ सकते हैं।

7 thoughts on “Diploma Courses After 12th: 12वीं के बाद ये डिप्लोमा कोर्स दिलाएंगे शानदार नौकरी”

  1. sir zada tar student ploytechnic 12th ke baad hio kyu karte hain mera mtlb 110th ke bad bhi to kar saktein hain

    Reply

Leave a Comment