SBI big Alert: अगर एसबीआई में है खाता तो हो जाएं सावधान बैंक काट रही 147 रुपए जानिए क्या है वजह

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SBI big Alert: स्टेट बैंक खाताधारकों के लिए चौंकाने वाली खबर है अगर आपका खाता भी इस बैंक में है तो सावधान हो जाइए कहीं आपके खाते से बिना लेनदेन किए ही पैसे तो नहीं कट रहे दरअसल इन दिनों एसबीआई अपने ग्राहकों के अकाउंट से खुद ही 147.50 रुपए काट रहा है कई लोगों को बैलेंस कटने का मैसेज भी मिल रहा है अगर आपको अभी तक मैसेज नहीं मिला है तो एक बार अपनी पासबुक को अपडेट करा लें। अगर आपके खाते से भी ये पैसे कट रहे हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि बैंक ऐसा क्यों कर रहा है क्या आपको कुछ करने की जरूरत है भी या नहीं।

SBI big Alert

दोस्तों कई दिनों से ऐसा हो रहा है कि एसबीआई खाताधारकों के पास एक मैसेज आ रहा है जिसमें लिखा हुआ है कि आपके खाते से 147.50 रुपए काट लिए गए हैं जिससे बहुत सारे खाताधारक चिंता में पड़ गए हैं कि आखिरकार पैसा क्यों कट रहा है अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है कई बार ऐसा होता है कि हम अपना डेबिट कार्ड बदलते हैं जिसके बाद हमें कुछ पैसा देना होता है जो कुल मिलाकर 300 रुपए प्लस जीएसटी होता है इसके कारण भी हमारे पास ऐसा मैसेज आ सकता है।

एटीएम कार्ड के लिए कितना देना होता है चार्ज

दोस्तों स्टेट बैंक अपने खाताधारकों से प्रतिवर्ष ₹125 का चार्ज काटता है जोकि वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज होता है जिसमें 18% जीएसटी भी जोड़ा जाता है यदि हम ₹125 में 18% जीएसटी जोड़ते हैं तो यह राशि 147.50 रुपए बनती है इसके अलावा जब हम अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड को बदलते हैं तो हमें 300 रुपए के साथ 18% जीएसटी जोड़कर बैंक को देना होता है यही सब चार्ज होते हैं जो बैंक ऑटोमेटिक ग्राहक के खाते से काट लेती है।

Leave a Comment