SSC GD Syllabus 2021 in Hindi | SSC GD Constable 2021 Exam Pattern

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SSC GD Syllabus 2021 in Hindi, SSC GD Constable Syllabus 2021 PDF Download in Hindi : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है, SSC ने वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली जीडी परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus) जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको SSC GD Syllabus 2021 भलीभांति पता होना चाहिए, इसी पाठ्यक्रम (Syllabus) को ध्यान में रखते हुए आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। पाठ्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें-

SSC GD Syllabus 2021

जैसा कि हम जानते हैं SSC GD Constable Exam एसएससी के द्वारा आयोजित सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, इस परीक्षा में पास होने के लिए कठिन परिश्रम और उचित रणनीति आवश्यकता होती है। हर साल लाखों की संख्या में युवा इस भर्ती परीक्षा में भाग लेते हैं, एसएससी जीडी भर्ती के द्वारा CRPF, CISF, BSF, ITBP, SSB, NIA, SSF, AR के लगभग 84000 पदों को भरा जाएगा।

हम आपको बता दें कि किसी भी परीक्षा तैयारी करने से पहले उसके पाठ्यक्रम को जानना अत्यंत आवश्यक होता है, क्योंकि पढ़ने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन हमें यह पता होना चाहिए की जिस परीक्षा में हम शामिल हो रहे हैं उसमें किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे? किन-किन टॉपिक से प्रश्न आएंगे, उसी के अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करना चाहिए तो आइए जानते हैं SSC Constable Syllabus & Exam Pattern के बारे में.

SSC GD Recruitment 2021 Overview

परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC)
कुल पदों की संख्या25271
विभागCRPF, BSF, CISF, SSF, SSB, ITBP, NIA, AR
योग्यता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास
वेतनमान21700 रुपए प्रतिमाह
आवेदन की शुरुआत17/07/2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख31/08/2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख02/09/2021
ऑनलाइन परीक्षा तिथिnotified soon (जल्द बताया जाएगा)
आयु सीमा18-23 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

SSC GD Constable Exam Pattern 2021

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन संपन्न कराई जाएगी, अर्थात परीक्षा केंद्र में प्रत्येक उम्मीदवार को एक कंप्यूटर दिया जाएगा, उसी कंप्यूटर पर निर्धारित समय के अंदर पेपर ओपन होगा आपको कंप्यूटर पर ही अपना उत्तर देना होगा। रफ कार्य करने के लिए परीक्षा केंद्र पर कागज और पेन दिया जाएगा। –

• इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

• प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई यानी 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

• सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के होंगे।

• प्रश्न पत्र को चार भागों में बांटा गया है, भाग A, भाग B, भाग C, भाग D. इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न आएंगे प्रत्येक विषय से 25- 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

• परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) का समय दिया जाएगा।

• प्रश्न पत्र की भाषा अंग्रेजी / हिंदी होगी।

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता (रीजनिंग)2525
सामान्य ज्ञान और जागरूकता2525
प्रारंभिक गणित2525
अंग्रेजी / हिंदी2525
कुल100100

SSC Constable GD Cut Off Marks 2021?

एसएससी कांस्टेबल जीडी कट ऑफ की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, जानकारी मिलने पर अपडेट कर दिया जाएगा।

कैटेगरी (Category)कट ऑफ अंक (Cut Off Marks)
General/Ex-Servicemannotified soon (जल्द बताया जाएगा)
OBC/SC/STnotified soon (जल्द बताया जाएगा)

SSC Constable GD की संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न कराई जाएगी- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल टेस्ट (Medical Test). सभी प्रकार के टेस्ट में पास उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

अगर आप जानना चाहते हैं कि एसएससी कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत किसी उम्मीदवार का चयन कैसे होता है तो इस लेख को पूरा पढ़ें- SSC GD Exam से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

SSC GD Constable Exam Syllabus 2021 in Hindi

अभी तक आपने SSC GD Constable Exam Pattern के बारे में जाना। हमें उम्मीद है कि आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा । अब हम परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों के टॉपिक को एक-एक करके विस्तार से जानेंगे। नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें आपको पता चल जाएगा कि परीक्षा में किन-किन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं

SSC GD Syllabus 2021 Reasoning / सामान्य बुद्धिमत्ता

• सादृश्यता (Analogy)

• संकेतिक भाषा (Coding- Decoding)

• स्थानिक दृश्य (Spatial Visualization)

• स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)

• निरीक्षण (Observation)

• रक्त संबंध (Blood Relation)

• लुप्त पद ज्ञात करना (Inserting Missing Term)

• अंक गणितीय तर्कशक्ति (Arithmetical Reasoning)

• अंकगणितीय श्रृंखला (Arithmetical Series)

• अभाषिक तर्कशक्ति परीक्षण (Non verbal Reasoning Test)

• दृश्य तर्कशक्ति (Visual Memory Reasoning)

SSC GD Syllabus 2021 GK / सामान्य ज्ञान

• भारतीय इतिहास

• भारत और विश्व का भूगोल

• विज्ञान और प्रौद्योगिकी

• भारत की अर्थव्यवस्था

• संविधान

• समसामयिकी (Current Affairs)

• भारत और उसके पड़ोसी देश

• कला एवं संस्कृति

• सामान्य राजनीति

• सामान्य विज्ञान

SSC GD Syllabus 2021 Mathematics / गणित

• संख्या पद्धति

• संख्याओं का परिचय

• दशमलव और भिन्न

• मौलिक अंकगणित

• समय और दूरी

• औसत

• प्रतिशतता

• छूट

• अनुपात और समानुपात

• लाभ और हानि

• साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज

• समय तथा काम

• मेंसुरेशन (क्षेत्रमिति)

SSC GD Syllabus 2021 English, Hindi अंग्रेजी / हिंदी

अंग्रेजी पाठ्यक्रम (English Syllabus)हिंदी पाठ्यक्रम (Hindi Syllabus)
Antonyms विलोम शब्द
Synonymsशुद्ध- अशुद्ध वाक्य
Spot the errorवर्तनी संबंधी अशुद्धियां
Fill in the Blanksमुहावरे एवं लोकोक्तियां
Idioms & Phrasesलिंग और वचन
One word Substitutionपर्यायवाची / समानार्थी शब्द
Improvement of Sentenceसंधि- विच्छेद
Active & Passive Voiceअनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Spellings रचना एवं रचनाकार / हिंदी के लेखक एवं कवि
Direct & Indirect Speechक्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
Parts of Speech रस
Close Passage & Comprehensionअलंकार

तैयारी से संबंधित किताबें डाउनलोड करें बिल्कुल मुफ्त

■ REET 2021 Book Download

■ English Grammar PDF Download

■ भौतिक विज्ञान 1350 से अधिक प्रश्नों का संग्रह

■ Indian Airforce Book PDF

■ सामान्य हिंदी नोट्स फ्री पीडीएफ

■ उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा नोट्स

■ उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान डाउनलोड

■ सुपर टेट शिक्षक भर्ती नोट्स

हम आशा करते हैं कि SSC GD Syllabus 2021 in hindi के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं। हमें आपके सवालों के जवाब देने में अत्यंत खुशी होगी। इसी तरह की बेहतरीन जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट examnotesfind.com को रेगुलर विजिट करते रहें।

1 thought on “SSC GD Syllabus 2021 in Hindi | SSC GD Constable 2021 Exam Pattern”

Leave a Comment