SSC MTS Syllabus 2023 in Hindi | MTS Tier 1 & Tier 2 Exam Pattern

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SSC MTS Syllabus 2022 in Hindi | MTS Tier 1 & Tier 2 Exam Pattern, SSC Multitasking Syllabus 2023, Staff Selection Commission Recruitment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग SSC की तरफ से SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ 2023 के लिए पाठ्यक्रम (Syllabus) जारी कर दिया गया है आज हम इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। Staff Selection Commission (SSC) समय-समय पर राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी दफ्तरों में काम करने के लिए Multitasking Staff की परीक्षाएं आयोजित करता है।

मल्टी टास्किंग, ग्रुप सी और ग्रुप डी Non- Gazette Service है। इस नौकरी की संपूर्ण चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाता है Paper 1, Paper 2 & Document Verification। Final Merit में केवल Paper 1 के Marks ही जोड़े जाते हैं Paper 2 को सिर्फ Qualify करना होता है । यदि आप SSC MTS Syllabus in Hindi , Exam Pattern, Qualification, Age Limit के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें

SSC MTS Qualification & Age Limit

एमटीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी बोर्ड से कम से कम हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए।

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है। (आयु की गणना 01/01/2023 से की जाएगी)
  • पूर्व कर्मचारियों और आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

SSC MTS Syllabus 2023 in Hindi

एसएससी मल्टीटास्किंग परीक्षा के प्रथम चरण (Tier- 1) में 100 वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न पूछे जाते हैं, यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है अर्थात प्रत्येक परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में कंप्यूटर के सामने बैठकर परीक्षा देनी होती है। परीक्षा में रफ कार्य करने के लिए एग्जाम सेंटर, कागज और पेन मुहैया कराता है। परीक्षा में समय देखने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर टाइमर सेट होता है। पूछे गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए माउस के द्वारा सही विकल्प पर क्लिक करना होता है।

इस परीक्षा के दूसरे चरण (Tier- 2) में Descriptive Paper (वर्णनात्मक पेपर) आयोजित किया जाता है। यह पेपर offline कराया जाता है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें-

SSC MTS Paper 1 Syllabus in Hindi

नीचे दी गई टेबल में हमने SSC MTS Exam Paper 1 Syllabus के बारे में दर्शाया है। MTS में सफल होने के लिए आपको सभी विषयों पर बराबर ध्यान देना होगा, क्योंकि सभी Subjects अपने आप में महत्वपूर्ण होते हैं। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।

Subject Number of Questions Maximum Mark’s
General English2525
General Intelligence & Reasoning 2525
Numerical Aptitude2525
General Awareness2525
Total100100
  • MTS Exam first Paper को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है। दृष्टिबाधित और सेरेब्रल पाल्सी परीक्षार्थियों के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में माइनस मार्किंग रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 marks काट लिए जाएंगे।
  • MTS First Paper के सभी प्रश्न MCQ based होंगे।

SSC MTS Paper 2 Syllabus in Hindi

इस परीक्षा में उन्हीं कैंडीडेट्स को बुलाया जाएगा जिन्होंने Paper 1 क्वालीफाई कर लिया है। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी अर्थात इसमें कैंडिडेट्स को कापी में विस्तृत उत्तर लिखना होगा जैसे आमतौर पर बोर्ड परीक्षाओं में लिखा जाता है। SSC MTS Second Paper में Letter writing / Essay लिखने के लिए आता है। इसमें पास होने के बाद Document Verification के लिए बुलाया जाता है।

Subject Maximum MarksTime Duration
कम शब्दों में एक निबंध (Essay) / संविधान की आठवीं अनुसूची में दी गई 22 भाषाओं में से किसी एक भाषा में पत्र लेखन (Letter Writing)5030 मिनट ( शारीरिक रूप से अक्षम, दृष्टिबाधित, सेरेब्रल पाल्सी उम्मीदवारों के लिए 40 मिनट)
  • इस परीक्षा में 200-250 शब्दों में Essay तथा 150-200 शब्दों में Letter लिखना होगा।
  • प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • प्रश्न Descriptive प्रकार के होंगे।

SSC MTS Exam Syllabus in Hindi 2023

एसएससी एमटीएस परीक्षा में किस -किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं इन सबकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। दिए गए सिलेबस के आधार पर ही अपनी तैयारी करें इससे आप उन्ही टॉपिक्स को पढ़ेंगे जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने हैं और आपका समय फालतू प्रश्नों पर नहीं व्यतीत होगा। तो आइए SSC MTS Syllabus को विस्तार से देखते हैं

SSC MTS Syllabus English

मल्टीटास्किंग परीक्षा में अंग्रेजी के सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षार्थी को शब्दकोश, वाक्य संरचना, समानार्थी शब्द, विलोम शब्द की सामान्य जानकारी होनी चाहिए। English में अच्छा स्कोर करने के लिए डेली एक प्रैक्टिस सेट सॉल्व करें ऐसा करने से आपकी धीरे-धीरे अंग्रेजी में पकड़ मजबूत हो जाएगी।

  • Understanding of the basics of English Language
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Antonyms
  • Synonyms and it’s correct usage

SSC MTS Syllabus General Intelligence

सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण के द्वारा परीक्षार्थी की तार्किक क्षमता को परखा जाता है। इसमें पूछे गए प्रश्नों का स्तर सरल होता है। यदि आप प्रतिदिन थोड़ा सा समय रिजनिंग के लिए निकालते हैं तो यकीन मानिए आप परीक्षा में बहुत अच्छा स्कोर करेंगे। एमटीएस परीक्षा में रिजनिंग के किस-किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं इसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है-

  • Similarities and Differences
  • Space Visualization
  • Problem Solving Analysis
  • Judgment
  • Decision Making
  • Visual Memory
  • Discrimination Observation
  • Relationship Concept
  • Figure Classification
  • Arithmetical Number Series
  • Non- Verbal Series

SSC MTS Syllabus Math

  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Computation of Whole Number
  • भिन्न और गुणनखंड
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • बुनियादी अंकगणितीय संक्रिया
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • टेबल (पहाड़े) और ग्राफ का प्रयोग
  • मेंसुरेशन
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय तथा काम

SSC MTS Syllabus General Awareness

इस खंड में सामान्य जानकारी, समसामयिकी तथा आसपास की घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। सामान्य जानकारी के अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • आसपास की घटनाएं
  • करंट अफेयर्स की सामान्य समझ, घटनाओं के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित प्रश्न
  • खेल कूद
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान की जानकारी
  • वैज्ञानिक खोजें

महत्वपूर्ण सूचना- अब आप Online Calculator का प्रयोग करके अपने रोजमर्रा के गणितीय काम को आसान बना सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए Calculator Online लिंक पर क्लिक करें।

MTS 2023 Syllabus को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें-

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

▪︎ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका
▪︎फोटोग्राफी में कैरियर कैसे बनाएं
▪︎12वीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें
▪︎भारत का संपूर्ण इतिहास डाउनलोड
▪︎जानिए कैसे बनते हैं न्यूज़ रिपोर्टर

5 thoughts on “SSC MTS Syllabus 2023 in Hindi | MTS Tier 1 & Tier 2 Exam Pattern”

Leave a Comment