UP Board: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं जिसमें करीब 59 लाख स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसला होगा। यूपी बोर्ड प्रयागराज के द्वारा कुछ नए बदलाव किए गए हैं जिसे जानना प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए बहुत जरूरी है अगर आप भी इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नए नियम कौन-कौन से हैं यह जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें-

UP Board New Rule
आप लोगों को पता होगा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहले ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया गया है जिसे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है दोस्तों, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से आयोजित की जा रही है अलग-अलग जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इस बार हाई स्कूल के छात्रों को उत्तर पुस्तिका के साथ-साथ ओएमआर शीट भी दी जाएगी ऐसा पहली बार हो रहा है इसके अलावा एक और नया नियम लागू किया जा रहा है अब छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पन्ने पर अनुक्रमांक डालना होगा ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका अन्य छात्रों के साथ बदल न पाएं। परीक्षा देने वाले कुल छात्र-छात्राओं की बात करें तो इस वर्ष 2023 में दसवीं और बारहवीं कक्षा को मिलाकर कुल 59 लाख स्टूडेंट्स भाग लेंगे इसी को देखते हुए बोर्ड ने कुल 3 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं तैयार कराई हैं।
कक्ष निरीक्षकों के लिए क्या नियम
- प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 50% बाहरी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी
- अभी तक 40 स्टूडेंट्स पर एक कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पर लगाए जाते थे लेकिन अब नियम बदल गया है इस वर्ष 40 स्टूडेंट्स पर दो कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पर लगाए जाएंगे
- 40 से ज्यादा छात्र होने पर तीन कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे
- जिस विषय की परीक्षा हो रही है उस विषय के अध्यापकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी
- शिक्षकों का दायित्व होगा कि वे परीक्षा की शुचिता को किसी भी कीमत में भंग नहीं होने देंगे लापरवाही होने पर उन्हीं से ही सवाल जवाब किया जाएगा
- कक्ष निरीक्षक परीक्षा पूर्व जांच करेंगे कि परीक्षा हॉल में कोई चार्ट पोस्टर या बोर्ड पर कोई सामग्री तो नहीं लिखी है अगर ऐसा है तो फौरन हटाना होगा
छात्र छात्राओं के लिए क्या हैं नियम
- सभी छात्र छात्राएं उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकल सकेंगे
- परीक्षार्थी अपने साथ कोई भी अनुचित ससाधन जैसे केलकुलेटर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा हॉल में नहीं जा सकेंगे
- इसके अलावा अगर निरीक्षक को शंका होती है कि परीक्षार्थी कोई अनुचित साधन लेकर परीक्षा परीक्षा केंद्र में घुस रहे हैं तो ऐसे छात्र छात्राओं को परीक्षा कक्ष में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- छात्राओं की तलाशी सिर्फ महिला निरीक्षक ही लेंगी
- ऐसे केंद्र जहां पर सिर्फ छात्राएं परीक्षा देंगी वहां केवल महिला निरीक्षक को को लगाया जाएगा किसी भी शिक्षक को उनके मनपसंद परीक्षा केंद्र पर तैनात नहीं किया जाएगा।