[Latest] Army MES Book & Notes PDF Download | Syllabus | इंडियन आर्मी बुक

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Army MES Book & Notes PDF Download | Army MES Syllabus | इंडियन आर्मी बुक- मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस MES की तरफ से विभिन्न पदों को भरने के लिए नई भर्ती निकाली गई है ऐसे युवा जो इंडियन आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर आ गया है। मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस ग्रुप C के 41,822 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन आने वाला है निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते हैं और इंडियन आर्मी में जाने का सपना पूरा कर सकते हैं। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया को चार चरणों में बांटा गया है जिसमें दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा, मेडिकल जांच और साक्षात्कार शामिल है लिखित परीक्षा में 125 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 120 मिनट समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रहेगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नकारात्मक अंक काट लिए जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। तो चलिए अब बात करते हैं Army MES Book के बारे में जिससे कि आप लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें। कई छात्रों की मांग रहती है कि आर्मी भर्ती से संबंधित अच्छी किताबें उपलब्ध कराई जाए जिससे आप सभी छात्रों की मांग पर हम आपके लिए लाए हैं Army MES Best Book, जिन्हें पढ़कर आप इस भर्ती परीक्षा में बेहतर स्कोर कर पाएंगे और आर्मी में जाने का सपना साकार कर पाएंगे। इन सभी किताबों को आप पूर्णतः निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं इसके अलावा हम आपको कुछ Army MES Handwritten Notes भी उपलब्ध कराएंगे जो की पीडीएफ फॉर्मेट में होंगे जिन्हें डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल या PC में पढ़ सकते हैं और इस भर्ती में अपनी एक सीट पक्की कर सकते हैं नोट्स कैसे डाउनलोड करना है इसकी प्रक्रिया को नीचे बताया गया है।

कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि हमें किस किताब से आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए वैसे तो मार्केट में बहुत सारी किताबें हैं और बहुत सारे छात्र यूट्यूब चैनल का भी सहारा लेते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ हस्तलिखित नोट्स और किताबें उपलब्ध कराने जा रहे हैं इन हस्तलिखित नोट्स को आप के सिलेबस के अनुसार तैयार किया गया है जिसमें ध्यान रखा गया है कि आपकी परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी टॉपिक इन नोट्स में समाहित हों। अगर आप Army MES Ke liye best book की तलाश कर रहे हैं तब आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इन पीडीएफ नोट्स को संक्षिप्त रखने का प्रयास किया गया है ताकि कम समय में आप अपनी अच्छी तैयारी कर सकें। क्योंकि परीक्षा के दौरान हमे पाठ्यक्रम में दिए गए सभी टॉपिक अच्छे से कवर करना होता है इसके अलावा आप लोगों को करंट अफेयर्स की तैयारी भी करना चाहिए इसके लिए आप कोई मैगजींस, न्यूज़पेपर या यूट्यूब चैनल फॉलो कर सकते हैं तो आइए आते हैं अपने टॉपिक पर, Army MES Best Book को डाउनलोड करने का तरीका क्या है इसके बारे में नीचे जानकारी दिए गई है और डाउनलोड करने का लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है।

Army MES Exam Pattern

परीक्षा देने से पहले आप लोगों को अपने एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी होनी चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि आप लोगों को पता होना चाहिए कि हमसे किन-किन सब्जेक्ट से कितने-कितने प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके आधार पर ही आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। तैयारी करने से पहले अपने पाठ्यक्रम की जानकारी होनी चाहिए जिससे आप आप परीक्षा के प्रारूप को समझ पाएंगे और अपनी तैयारी को बेहतर बना पाएंगे जानकारी के अभाव में इधर-उधर से पढ़कर अथवा बिना सिलेबस को ध्यान में रखते हुए पढ़ना आप लोगों के लिए सार्थक नहीं होगा इसलिए सबसे पहले परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले तो लिए सबसे पहले जानते हैं आर्मी MES भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न-

SUBJECTNO. OF QUESTIONSMARKS
General Intelligence & Reasoning2525
General Awareness and General English2525
Numerical Aptitude2525
Specialized Topic5050
Total125125

Note-

  1. इस परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 125 अंकों के होगे।
  2. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जाएगा।
  3. लिखित परीक्षा में दिए गए प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 120 मिनट समय प्रदान किया जाएगा।
  4. यह परीक्षा कंप्यूटरआधारित (सीबीटी) होगी।

Army MES Reasoning Syllabus

  • सादृश्यता
  • रक्त संबंध
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • संख्या शृंखला
  • गैर-मौखिक रीजनिंग
  • ऑर्डर और रैंकिंग
  • पहेली
  • मौखिक रीजनिंग

Army MES English Syllabus

  • Cloze Test
  • Antonym/Synonym
  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors
  • Sentence Correction
  • Sentence Improvement

Army MES Mathematics Syllabus

  • कोनिक सेक्शन
  • सारणिक
  • 3 विमाएँ
  • समीकरण
  • क्षेत्रमिति- बेलन, शंकु और गोला
  • संख्या पद्धति
  • प्रायिकता
  • लाभ हानि
  • क्रमचय-संचय और प्रायिकता
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • सरलीकरण
  • अनुक्रम और शृंखला
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय एवं दूरी
  • त्रिकोणमिति
  • कार्य एवं समय

Army MES General Awareness

  • भारत और इसके पड़ोसी देश
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • खेल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • भारतीय संविधान आदि सहित सामान्य राजव्यवस्था

Army MES Book & Notes

हम आशा करते हैं कि आपने ऊपर दिए गए सिलेबस को ध्यान पूर्व पढ़ लिया होगा। इसी सिलेबस को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ पुस्तकें लेकर आए हैं Army MES Best Books के संग्रह को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं आपको जो भी पुस्तक डाउनलोड करना है उसके सामने डाउनलोड लिंक प्रदान किया गया है अगर आपको कोई भी पुस्तक या पीडीएफ नोट्स डाउनलोड करने में असुविधा हो रही हो तो आप हमें ईमेल या कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करेंगे। इसके अलावा अन्य कोई सुझाव हो तो वह भी आप कमेंट करके बता सकते हैं। यदि आपको किसी अन्य विषय की पीडीएफ फ्री में प्राप्त करना हो तो भी आप हमें सूचित कर सकते हैं हमारा ईमेल पता Contact us पेज पर दिया गया है।

Best Books for Army MES Bharti & Handwritten Notes

Army MES book pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

Book NameDownload Link
Army MES HistoryDownload
Army MES Indian PolityDownload
Army MES General ScienceDownload
Army MES EconomicsDownload
Army MES EnglishDownload
Army MES ReasoningDownload
Army MES Mathematics Part-1Download
Army MES Mathematics Part-2Download
Army MES Mathematics Part-3Download

OTHER IMPORTANT BOOKS DOWNLOAD

हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई Army MES books आप लोगों को कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर सूचित करें इसके अलावा इस जानकारी को अपने दोस्तों और सहपाठियों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके अगर आप लोग चाहते हैं कि कोई और पुस्तक आप लोगों तक पहुंचाई जाए तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उसे भी ईमेल के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं।

Leave a Comment