Turkey Earthquake Big News: दोस्तों तुर्की-सीरिया में इस समय हालात बद से बदतर है इन देशों में आए भूकंप के कारण जन जीवन तबाह हो गया है चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं कई देशों ने मिलकर वहां के हालात को देखते हुए मदद पहुंचाई भी है कई लोग बेघर हो चुके हैं घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है चारों ओर मदद के लिए चीख-पुकार मची हुई है लोगों ने अपने परिवार को खो दिया माता,पिता, पुत्र, भाई, बहन को इस हादसे में गवा दिया। क्योंकि भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लोगों को भागने का मौका नहीं मिला ऊंची ऊंची बिल्डिंग पलक झपकते ही धराशाई हो गई इससे बड़ी संख्या में लोग इसके नीचे दब गए इसी घटना के बीच खबर निकल कर आ रही है कि 9 देश ऐसे हैं जिन पर भूकंप का खतरा अभी भी मंडरा रहा है आज हम इसी खबर के बारे में बातचीत करेंगे तो आइए शुरू करते हैं-

तुर्की में आए भूकंप के कारण छाया है मातम
दोस्तों तुर्की में आए भूकंप के कारण वहां के जनमानस को तकलीफें उठानी पड़ रही हैं भारत ने अपनी मेडिकल टीमें तुर्की भेजी हैं। कई डॉक्टरों को वहां भेजा गया है ताकि हालात पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके हजारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है भारी संख्या में लोग मलबे में दबकर घायल हो गए हैं घायलों को जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं घायलों को अस्पताल भेजने की प्रक्रिया जारी है राहत और बचाव कार्य चरम पर है इस भूकंप के कारण चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रगति पर है इसी क्रम में भारत ने अपने यहां से रेस्क्यू टीम भेजी है।
वैज्ञानिक का दावा भारत में भूकंप की चेतावनी
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक जावेद मलिक ने भारत में भूकंप को लेकर भविष्यवाणी की उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में भूकंप के झटके भारत में भी लग सकते हैं उन्होंने अपने शोध में बताया कि भारत में 7.5 तीव्रता का भूकंप आने की प्रबल संभावना है। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद पूरी दुनिया में डर का माहौल है इसी के बीच कानपुर के प्रोफेसर का दावा चौंकाने वाला है उन्होंने कहा कि भारत में आने वाले भूकंप का केंद्र कच्छ अंडमान निकोबार या सेंट्रल हिमालय हो सकता है।
भारत में भूकंप से बचने के लिए तैयारियां कर ली गई है एक्सपर्ट ने बताया कि भारत भूकंप से बचने के लिए तैयार है उन्होंने कहा राष्ट्रीय आपदा राहत बल को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि भविष्य में यदि कोई घटना होती है तो उसे अच्छी तरह से संभाला जा सके। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि भारत में जो भी इमारतें बनाई जाए वे बहुत मजबूती से बनाई जाए ताकि इससे भूकंप के असर को कम किया जा सके।