Petrol Diesel New Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट जानें कितना कम हुआ दाम

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Petrol Diesel New Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई पेट्रोलियम की नई कीमतें विभाग की तरफ से जारी कर दी गई है वैसे तेल के बाजार रेट में कुछ ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है फिर भी जो अपडेट निकल कर सामने आ रही है वह हम आपको बताने जा रहे हैं पूरी खबर को विस्तार से बताते हैं-

Petrol Diesel New Price

दोस्तों आज गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखी गई है डब्ल्यू टी आई क्रूड आयल के दाम कम हुए हैं इसके बाद तेल की कीमत 78.34 डॉलर प्रति बैरल के करीब रही इसके अलावा ब्रेंट क्रूड आयल के प्राइस में 0.22 परसेंट की कमी देखी गई जिसके बाद एक बैरल की कीमत 84.90 डॉलर दर्ज की गई। कच्चे तेल की कीमत कम होने के कारण देश के अलग-अलग भागों में पेट्रोल डीजल के दाम कुछ कम हुए हैं। शहर में कितने दाम कम हुए हैं इसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं और अपने शहर में पेट्रोल डीजल के रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये रही पेट्रोल-डीजल की नई लिस्ट

शहरपेट्रोल की कीमत प्रति लीटर रुपए मेंडीजल की कीमत प्रति लीटर रुपए में
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
चेन्नई102.6394.27
मुंबई106.3194.27
बेंगलुरु101.9487.89
चंडीगढ़96.2084.26
जयपुर108.4892.72
पटना107.2494.04

Leave a Comment